वैज्ञानिकों ने बताया किस मॉडल का है परफेक्ट फिगर - BSYnews.Blogspot.Com

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

hellooo

Wednesday, June 21, 2017

वैज्ञानिकों ने बताया किस मॉडल का है परफेक्ट फिगर

'परफेक्ट बॉडी' की मालकिन है यह 'मोटी' मॉडल

हो सकता है कि आपको कभी लगा हो कि इंग्लिश मॉडल, ऐक्टर और टीवी प्रेजेंटर केली ब्रूक थोड़ा सा ओवरवेट हैं। अगर वह थोड़ी चर्बी कम कर लें तो आजकल के जीरो फिगर फैशन के सांचे में एकदम फिट हो जाएंगी। लेकिन, अगर आपको पता चले कि केली एक 'परफेक्ट बॉडी' की मालकिन हैं तो? और ऐसा हम नहीं, बल्कि वैज्ञानिक कह रहे हैं। क्लिक करें...

'परफेक्ट बॉडी' की मालकिन है यह 'मोटी' मॉडल


दरअसल, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस में किए गए एक शोध के मुताबिक हाइट, वजन, बालों की लंबाई और चेहरे के आकार के आधार पर केली ब्रूक की बॉडी एक 'आदर्श शरीर' के इन सभी पैमानों पर खरी उतरती है।

'परफेक्ट बॉडी' की मालकिन है यह 'मोटी' मॉडल

वैज्ञानिकों का कहना है कि 34 वर्षीय मॉडल का फिगर परफेक्ट है। इस तरह का फिगर पुरुषों का आकर्षित करता है। केली पूरी तरह नैचरल और सायेंटिफिकली परफेक्ट हैं।

'परफेक्ट बॉडी' की मालकिन है यह 'मोटी' मॉडल

केली ने कभी प्लास्टिक सर्जरी का सहारा नहीं लिया

'परफेक्ट बॉडी' की मालकिन है यह 'मोटी' मॉडल

उनका फिगर अच्छे स्वास्थ्य की निशानी है और उनके होंठों पर फैली प्राकृतिक मुस्कुराहट उनको और भी हसीन बनाती है।

'परफेक्ट बॉडी' की मालकिन है यह 'मोटी' मॉडल

इन सबके बावजूद केली कहती हैं कि अक्सर उनको अपने फिगर के चलते उपहास का पात्र बनना पड़ा है और ब्यूटी 'एक्सपर्ट' उनके मोटापे' पर निशाना साधते रहे हैं।

'परफेक्ट बॉडी' की मालकिन है यह 'मोटी' मॉडल

वैसे, हमारा मानना तो यह है कि हर स्वस्थ शरीर और मुस्कुराता हुआ चेहरा अपने आप में परफेक्ट है।

'परफेक्ट बॉडी' की मालकिन है यह 'मोटी' मॉडल

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here