5 अद्भुत फ़ोटोज़ जो दिखते नकली हैं पर बिलकुल असली हैं - BSYnews.Blogspot.Com

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

hellooo

Friday, January 19, 2018

5 अद्भुत फ़ोटोज़ जो दिखते नकली हैं पर बिलकुल असली हैं

आज हम आप को सोशल मैदा की कुछ ऐसी वायरल तस्वीरें दिखने वाले हैं जिन्हे पहली बार देखने पर ये ही लता हैं की वह नकली हैं लेकिन वह तस्वीरें होती असली हैं ।बता दे की ये तस्वीरें इन दिनों बहुत ज्यादा वायरल हो रही हैं कुछ लोग तो इन्हे देख कर हैरान भी हो गए हैं की ये कैसे मुमकिन हो सकता हैं ।तो आईये आप को भी दिखते हैंए तस्वीरें ।
पहली फोटो इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप से लिया गया है |जहां पर ज्वालामुखी का विस्फोट हुआ था, ज्वालामुखी के विस्फोट होने के बाद निकली राख से सारे पेड़ पौधे ढक गए थे , उसी जगह पर कुछ समय बाद यह फूल अवतरित हुआ था, जिसका फोटो फोटोग्राफर ने बड़े ही अच्छे तरीके से लिया है, इस वजह से यह 2017 का बेस्ट फोटो भी चुना गया था |
इस तस्वीरें में आप देख सकते है की किस तरह व्हेल मछली हवा में उड़ रही हैं आप को भी इस तस्वीर पर विश्वास नहीं हो रहा होगा लेकिन ये तस्वीर असली हैं बता दे की ये व्हेल मछली नहीं है, जबकि यह तो सिर्फ एक गुब्बारा है कल मैं आप देख सकते हैं कि उसे धागे से बांध कर उड़ाया जा रहा है |
यह फोटो न्यूजीलैंड का है जहां पर एक व्यक्ति ने एक दुर्लभ मछली को पकड़ा था, देखते ही देखते फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गया |
आप की जानकारी के लिए बता दे की तस्वीर भी न्यूजीलेंड की हैं साल 2010 में जब भूकंप आया था उस दौरान वह पर रेल की पटरिया इस तरह हो गयी थी।
ये तस्वीर भी असली है ये एक अल्पविकसित जेब्रा का फोटो है जिसके ऊपर प्राकृतिक रूप से बनने वाली धारियां नहीं बन पाई है, जिसके कारण यह इंटरनेट पर चर्चा का केंद्र बन गया| 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here